अयोध्या. रामनगरी में माघ पूर्णिमा (12 फरवरी) श्रद्धा और आस्था के साथ मनाई जाएगी. मान्यता है कि इस पावन दिन को स्नान करने से सभी पापों का नाश माना जाता है. इसे देखते हुए अयोध्या में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. इसके मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. ताकि भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो.

बता दें कि माघ पूर्णिमा को महाकुंभ का पांचवा अमृत स्नान भी होना है. जिसे लेकर भी प्रयागराज में सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. प्रशासन भी अलर्ट है. इस दिन भी स्नान के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. वहीं अब तक की बात करें तो 13 जनवरी से लेकर अब तक संगम में 40 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : महाकुंभ 2025ः संगमनगरी पहुंचकर 76.33 लाख श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान, जानिए अब तक कितने करोड़ लगा चुके हैं आस्था की डुबकी…

45 करोड़ पहुंचने वाला है आंकड़ा

वहीं रविवार यानी आज 76.33 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया. सरकार ने अनुमान लगाया था कि महाकुंभ में 45 करोड़ लोग पहुंचेंगे. ऐसे में ये आंकड़ा जल्द ही पूरा होने वाला है. माना तो ये भी जा रहा है कि अनुमान से ज्यादा श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचेंगे.