![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Delhi BJP News: दिल्ली प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी में हलचल तेज हो गई है। इस बीच खबर है कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उप राज्यपाल वीके सक्सेना से मिलने का समय मांगा है। सचदेवा ने आज पार्टी के विधायकों की बैठक भी बुलाई है। बताया जा रहा है कि भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र आज शाम सभी जीते हुए विधायकों से मुलाकात कर जीत की बधाई देंगे। साथ ही इस मीटिंग में विधायकों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।
दिल्ली में बीजेपी का 27 साल का वनवास खत्म हो गया है। भाजपा ने 48 सीटें जीतकर दिल्ली की सत्ता हासिल की। वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई। राजधानी में जीत के बाद बीजेपी में हलचल तेज हो गई है। आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ शपथ ग्रहण को लेकर चर्चा हुई। दिल्ली में बनने वाली सरकार की रूपरेखा को लेकर बातचीत हुई है।
ये भी पढ़ें: 5 बच्चों वाली शर्त नहीं हुई पूरी, दो बेटियां, एक बेटा और पत्नी बिजनेसवुमन, पिता पूर्व CM, ससुर पूर्व केंद्रीय मंत्री, सास MLA, जानें कौन हैं प्रवेश वर्मा ?
इधर, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एलजी वीके सक्सेना से समय मांगा हैं। सचदेवा सभी नवनिर्वाचित विधायकों और सांसदों के साथ उपराज्यपाल से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि कि इस बैठक में नई सरकार के गठन और आगामी रणनीति पर चर्चा हो सकती है। इससे पहले वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री चुनने का निर्णय पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा। सभी नवनिर्वाचित विधायक पार्टी द्वारा उन्हें सौंपे गए कर्तव्यों का निर्वहन करने में सक्षम हैं। आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक प्रवेश वर्मा, कैलाश गहलोत, अरविंदर सिंह लवली, राजकुमार चौहान और नीरज बसोया ने भी उपराज्यपाल से मुलाकात की थी।
ये भी पढ़ें: अर्श से फर्श तक… ‘सरताज’ से ‘आम आदमी’ बने केजरीवाल, विपक्ष के नेता भी बनने योग्य नहीं, फिर दिल्ली में विपक्ष का नेता कौन ?
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/delhi-bjp-LATEST-NEWS.jpg)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक