नितिन नामदेव, रायपुर। छत्तीसगढ़ की बेटी पर्वतरोही निशा यादव ने अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा झंडा फहराया है. निशा यादव की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बधाई दी है. यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव : भाजपा ने रायपुर निगम के लिए जारी किया 36 बिंदुओं का घोषणा पत्र, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी से दूर सुनहरे पांच सालों का किया वादा…

लल्लूराम.कॉम से बातचीत करते हुए निशा यादव ने बताया कि ये अभियान पर्वतारोहण क्षेत्र में प्रसिद्ध संस्था माउंटेन ग्लोबल एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली के मार्गदर्शन में हुआ था. अभियान में 5 लोगों की टीम थी. अभियान के नेतृत्व कृष कर रहे थे. साथ में चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिप्ति, कोलकाता से प्रोनब कुमार और गोवा से संदेश पेडनेकर शामिल थे. इनके इलावा स्थानीय गाइड, कुली, रसोइया और सहयोगी स्टाफ मिलाकर कुल 22 लोगों की टीम थी.

निशा ने बताया कि पर्वत पर चढ़ाई में मिली कामयाबी को अगर एक शब्द में परिभाषित करने हो तो जब आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं. और उससे आप संतुष्टि महसूस करते हैं. तो वो कामयाबी है. मुझे किलिमंजारो में चढ़ाई करके संतुष्टि मिली है. यही मेरे लिए कामयाबी है. माउंट किलिमंजारो की चढ़ाई जीवन बदलने वाली यात्रा थी. जो आपकी सीमाओं को चुनौती देती है, आपके प्रयासों को पुरस्कृत करती है.