इदरीश मोहम्मद, पन्ना. जिले में अनमोल पोर्टल में एरर और अन्य समस्याओं के चलते जननी सुरक्षा योजना का लाभ पात्रता के बाद भी महिलाओं को नहीं मिल पा रहा है. जिले भर में करीब 5807 महिलाएं और परिजन परेशान हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, अनमोल पोर्टल में एरर और अन्य समस्याओं के चलते गर्भवती के बैंक अकाउंट में राशि ट्रांसफर नहीं हो पा रही है.

इधर, सहायता राशि नहीं मिलने से जननी जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चक्कर काट रही हैं. हितग्राहियों का कहना है कि वह 6 माह से भटक रहे हैं. सभी दस्तावेज जमा करने के बाद भी सहायता राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. राशि नहीं मिलने की वजह भी नहीं बताई जा रही है. जबकि बजट आवंटित हो चुका है.

इसे भी पढ़ें- ‘मैं तुम्हारे बच्चे को छुड़वा लूंगा…’ फर्जी SI को असली पुलिस ने 2 लाख लेते दबोचा, जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि जननी सुरक्षा योजना एक सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम है. यह योजना साल 2005 में शुरू की गई थी. इसका मकसद संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर जननी और नवजात मृत्यु दर को कम करना है. योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रसव के बाद बैंक अकाउंट में राशि ट्रांसफर की जाती है. इसमें ग्रामीण क्षेत्र में 1400 और शहरी क्षेत्र में 1000 की सहायता दी जाती है.

इसे भी पढ़ें- नप गए 5 साहब…तीन पटवारी और दो मंत्रालयिक कर्मचारी पर गिरी निलंबन की गाज, जानें क्या है मामला

इस संबंध में जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ डॉक्टर आरएस त्रिपाठी ने बताया कि एरर सहित अन्य समस्याओं के चलते भुगतान अटका हुआ है. इसकी जानकारी राज्य कार्यालय को भी दी गई है. सुधार के बाद भुगतान किया जा रहा है. लंबित मामलों की संख्या कम हुई है. जल्द ही सभी हितग्राहियों के बैंक अकाउंट में राशि ट्रांसफर कराई जाएगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H