![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कुंदन कुमार, पटना. RJD MLC Sunil Singh: राजद पूर्व विधान पार्षद सुनील सिंह का आवास गर्दनीबाग मंत्री आवास 4/20 को जबरन खाली कराया गया. कल रविवार को मजिस्ट्रेट और जिला प्रशासन पुलिस की तैनाती के साथ बंगला खाली कराया गया. बता दें कि विधान परिषद का सदस्य नहीं रहने पर विभाग द्वारा बंगला खाली कराया गया है.
‘द्वेष भावना से खाली कराया बंगला’
आवास को जबरन खाली कराने पर सुनील सिंह ने सरकार पर द्वेष की भावना से काम करने का आरोप लगाया है. मैं और ना मेरा परिवार घर पर थे, जिसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन के तरफ से यह बंगला खाली कराया गया. मेरे सामान को घर के बाहर फेंक दिया गया था. मुझे इसकी सूचना मिली तब मैं पहुंचा.
विधान परिषद में सत्ता के गलतियों को उजागर करता था. इसलिए ये काम किया गया. रविवार के दिन मेरे बंगले को खाली करने के लिए विभाग ने पुलिस और प्रशासन को भेजा. बंगले का नल भी खराब होता है, तो विभाग को बदलने में एक महीना लगता है. सत्ता पक्ष के कई लोग कई सरकारी आवास में रहते हैं, जो उसके हकदार नहीं है.
चुनाव के परिणाम पर लगी है रोक
आपको बताते चले की विधान पार्षद सुनील सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार बिहार में एक सीट के लिए विधान पार्षद का जो चुनाव होना था, उसका रिजल्ट नहीं जारी किया गया है. बावजूद इसके विधान पार्षद जो राजद कोटे से है. सुनील सिंह का आवास आज जिला प्रशासन ने खाली करवाया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर आएंगे पीएम मोदी, राज्य के किसानों को देंगे कई सौगात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें