ज्ञाना चंद्रा, भोपाल। MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज लाड़ली बहना योजना की 21वीं किश्त जारी करेंगे। मुख्यमंत्री आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम हाउस में 11 बजे VC से जनपद पंचायत अध्यक्ष उज्जैन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। 11:30 बजे एम्स अस्पताल जायेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1 बजे सोनकच्छ में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की तीसरी किस्त ट्रांसफर करेंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि वितरित करेंगे। शाम 5 से 6 बजे तक मुलाकात के लिए समय आरक्षित है। 6 बजे सीएम हाउस में आगामी विभागीय कार्ययोजना, वित्तीय प्रावधान के संबंध में बैठक लेंगे। 

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां तेज

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में मेहमानों को मध्य प्रदेश दर्शन कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए एक जिला एक उत्पाद ग्राम बनाया जा रहा है। जिसमें मध्य प्रदेश के 52 जिलों के उत्पाद होंगे। मानव संग्रहालय परिसर में बने झोपड़िया में बनेंगे काउंटर्स।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H