रायपुर। लोकसभा चुनाव में इस बार किसान संघ से भी प्रत्याशी खड़ा होगा.  जिला किसान संघ ने उम्मीदवार मैदान में उतारने का फैसला ले लिया है. संघ यह भी फैसला किया है कि इसमें गैर भाजपा दलों से भी समर्थन लिया जाएगा. मतलब किसान संघ कांग्रेस के समक्ष अपनी दावेदारी पेश करेगी.

जिला किसान संघ ने जिस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है वो सबसे चर्चित सीट राजनांदगांव है. राजनांदगांव जिला किसान संघ की बीते दिनों हुई बैठक में तय किया गया किसान हित में किसानों के बीच से उम्मीदवार मैदान में उतारा जाएगा.

जिला किसान संघ नेता सुदेश टेकाम ने कहा है कि जिला किसान संघ के प्रत्याशी को कांग्रेस समर्थन दे इसके लिए राहुल गांधी से जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल मुलाकात करेगा. फिलहाल हम राहुल गांधी से मिलने के लिए संपर्क कर रहे हैं. मुलाकात के बाद जिला किसान संघ की ओर से प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.