![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
आशुतोष तिवारी, रीवा। प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। हर दिन करोड़ों लोगों के स्नान के लिए पहुंचने का सिलसिला जारी है। लेकिन इतनी बड़ी संख्या में लोगों के प्रयागराज पहुंचने की वजह से सड़कों पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। ऐसे नजारे न सिर्फ उत्तर प्रदेश, बल्कि वहां पहुंचने के लिए जिन रास्तों से गुजरना पड़ रहा है, उनमें भी देखे जा रहे हैं।
रीवा-प्रयागराज मार्ग पर गाड़ियों का दबाव
बताया जाता है कि हर घंटे प्रयागराज में करीब 8 हजार गाड़ियां पहुंच रही हैं। यही वजह है कि रीवा से प्रयागराज मार्ग पर लगातार वाहनों का दबाव बना हुआ है। इसका असर यह हुआ कि रास्ते पर 16 कि.मी. का लंबा जाम लगा रहा। दूर-दूर से आए तीर्थयात्री वाहनों में फंसे रहे। चाकघाट से सोहागी घाटी गढ़ तक भीड़ जमा हो गई।
धीरे-धीरे छोड़ रहे वाहन
रीवा जिले के चाकघाट बॉर्डर पर प्रयागराज के अधिकारियों से सतत संपर्क कर सड़कों पर गुंजाइश बनने के बाद धीरे-धीरे वाहन छोड़े जा रहे हैं। हाइवे पर प्रयागराज जाने वाले रूट और आने वाले मार्ग दोनों पर वाहनों की बड़ी संख्या जमा हो गई है। मुख्यमंत्री ने तीर्थयात्रियों को भोजन, पानी, चाय-नाश्ता दिए जाने के निर्देश प्रशासन को दिए है। यातायात को सुगम बनाने का कार्य जारी है।
कटनी, जबलपुर में भी लंबा जाम
बता दें कि रीवा ही नहीं बल्कि कटनी, जबलपुर समेत कई ऐसे जिले हैं जहां इस तरह लंबा जाम लगा हुआ है। लोगों को गाड़ी स्टार्ट कर 3 मीटर आगे बढ़ रहे और फिर आधा घंटा इंतजार करना पड़ रहा।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/fsa-1-1024x768.jpg)
दिन भर श्रद्धालुओं की व्यवस्था में जुटा रहा प्रशासनिक
प्रयागराज जाने वाले वाहनों के लिए यातायात व्यवस्थित करने एवं यात्रियों की परेशानियों को दूर करने के लिए प्रशासनिक अमला दिनभर जुटा रहा। चाकघाट रैनबसेरे में लगातार भोजन और पानी का वितरण कराया गया। यातायात को व्यवस्थित करने के लिए तथा वाहनों को सुगमता से आगे बढ़ाने के लिए बेला से लेकर चाकघाट तक पुलिस अधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी लगातार मुस्तैद रहे। इसके बाद भी तीर्थयात्री परेशानियों से जूझते दिखाई दिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें