![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बच्चों से ‘परीक्षा पे चर्चा’ कर रहे हैं. पीएम मोदी के बच्चों से इस जीवंत संवाद को सुनने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दीनदयाल ऑडिटोरियम पहुंच गए हैं, जहां कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जा रहा है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद हैं.
बता दें कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ के आठवें संस्करण में कुल पाँच करोड़ लोगों की सहभागिता है, जिसमें छत्तीसगढ़ से नौ बच्चे दिल्ली और मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, इसमें रायपुर के मायाराम सुरजन और युक्तमुखी साहू ने पीएम मोदी से सीधे संवाद में सवाल करेंगे. इस तरह से पूरे देश भर से 36 बच्चे पीएम से संवाद करेंगे.
इस बार परीक्षा पे चर्चा के फॉर्मेट में बदलाव किया गया है. कार्यक्रम में कुल आठ एपिसोड है. हर एपिसोड में विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभाएं शामिल होंगे, जो बच्चों से चर्चा करेंगे. इनमें सद्रुरु (आध्यात्मिक गुरु), अवनी लेखरा (पैरालंपिक शूटिंग पद्मश्री सम्मानित खिलाड़ी), मैरी कोम (भारतीय महिला मुक्केबाज), दीपिका पादुकोण (फिल्म अभिनेत्री- मानसिक स्वास्थ्य), सोनाली सबरवाल (पोषण और स्वास्थ्य) शामिल हैं.
इनके अलावा रेवंत हिमातसिंका (जाने माने यूट्यूबर, फूड फार्मर- पॅकेज फूड के घातक दुष्परिणाम), रुजुता दिवेकर (स्वस्थ खानपान की आदत, अच्छी नींद की भूमिका), विक्रांत मैसी (फिल्म अभिनेता- बारहवीं फेल), भूमि पेडनेकर (फिल्म अभिनेत्री- नकारात्मक विचारों को छोड़ने), गौरव चौधरी (टेक्नोलॉजी एंड फाइनांस), राधिका गुप्ता (बेहतर शिक्षा और वित्तीय साक्षरता), सुहास यतिराज (बैडमिन्टन खिलाड़ी अनुशासन के माध्यम से लक्ष्य निर्धारण, IAS अधिकारी 2007 बैच) की भी भागीदारी है.
देखिए सीधा प्रसारण