प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ जाने वाले भक्तों का जन सैलाब उमड़ रहा है। भयंकर भीड़ के चलते प्रयागराज और उसकी सीमा से जुड़े कई जिलों की सड़कें और हाईवे जाम हो गई है। सड़कों में महाजाम की स्थिति निर्मित हो गई है। जिसके कारण श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने के लिए काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उनका कहना है कि चारों तरफ महाजाम लगा हुआ है। कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा हुआ है। इसके बावजूद सरकार चुपचाप बैठी हुई है।

श्रद्धालुओं की हालत बद से बदतर

अखिलेश ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि जाम में फंसे लोग अपने वाहनों में घंटों से कैद हैं। दैनंदिनी जरूरतों के लिए महिलाओं तक के लिए कोई स्थान नहीं है। जो लोग रास्तों में बेसुध हो रहे हैं, उनकी देखभाल का कोई इंतजाम नहीं है। श्रद्धालुओं के मोबाइल फ़ोन की बैटरी ख़त्म हो गयी है, जिससे उनका अपने लोगों से संपर्क टूट गया है। संपर्क और सूचना के अभाव में लोगों में बेचैनी बढ़ गयी है। हालातों पर क़ाबू पाने के लिए कोई ज़िम्मेदार मंत्री या व्यक्ति नहीं दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री तो पूरी तरह से नाकाम साबित हो ही चुके हैं साथ ही प्रयागराज से संबंधित उपमुख्यमंत्री और कई जानेमाने मंत्रीगण नदारद हैं। जिन्हें जनता के बीच होना चाहिए था वो घरों में बैठे हैं।

READ MORE : बंटोगे तो पिटोगे… सपा सांसद अफजाल अंसारी का बड़ा बयान, बोले- विपक्षी दलों के बड़े नेता उस नारे को चरितार्थ कर ले तो भला होगा

श्रद्धालुओं का पुरसाहाल कोई है क्या?

अखिलेश ने आगे कहा कि जो सिपाही, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी या सफ़ाईकर्मी दिनरात निष्ठापूर्वक भूखे-प्यासे डटे हैं। उनके भोजन पानी की कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है। अधिकारी कमरों में बैठकर आदेश तो दे रहे हैं लेकिन ज़मीन पर नहीं उतर रहे हैं। प्रयागराज के नगरवासियों को गंदगी, जाम और महंगाई के सिवा कुछ भी नहीं मिला है। सुनने में आया है कि अब भाजपाई श्रद्धालुओं पर ही ये आरोप लगा रहे हैं कि जब पता है कि हर तरफ बद इंतज़ामी फैल गयी है कि तो श्रद्धालु आ ही क्यों रहे हैं। कोई प्रदेश में हादसे के मारे लोगों को अपने हाल पर छोड़कर दूसरे प्रदेश में समारोह में शामिल हो रहा है कोई विदेश चला जा रहा है, श्रद्धालुओं का पुरसाहाल कोई है क्या?

READ MORE : महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का एक्सीडेंट : यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराई, 2 लोगों की मौत, 23 घायल

अखिलेश बोले- ये एक अति गंभीर स्थिति

प्रयागराज में चतुर्दिक जाम की वजह से न तो खाने-पीने के लिए खाद्यान्न और सब्ज़ी मसाले उपलब्ध हो पा रहे हैं और न ही दवाई, पेट्रोल-डीज़ल। इससे प्रयागराज व महाकुंभ परिसर तथा प्रयागराज आने-जानेवाले मार्गों पर फँसे करोड़ों भूखे-प्यासे, थके-हारे श्रद्धालुओं की हालत हर घंटे बद से बदतर होती जा रही है। ये एक अति गंभीर स्थिति है। जैसे राज्यों में सांविधानिक तंत्र फ़ेल हो जाने पर कमान किसी और को दे दी जाती है वैसे ही महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का अंबार देखते हुए किस योग्य व्यक्ति को शासन की कमान दे दी जाए। अयोग्य लोग झूठा प्रचार कर सकते हैं, सच्ची व्यवस्था नहीं।