![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अयोध्या. रामनगरी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. महाकुंभ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु लगातार अयोध्या पहुंच रहे हैं. जहां श्रद्धालु भगवान रामलला का दर्शन-पूजन कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की बढ़ती तादाद से अयोध्या को जाम कर दिया है. अयोध्या शहर से लेकर गलियों और ग्रामीण क्षेत्रों तक श्रद्धालुओं की दस्तक है. जगह-जगह पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-10T150408.923-1.jpg)
शहर में प्रवेश मार्ग पर भी गाड़ियों की लंबी कतार है देखी जा रही. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर के बाहर जगह-जगह होल्डिंग एरिया बनाया गया है. कतार में लगाकर श्रद्धालुओं दर्शन कराया जा रहा है. राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में भी कई किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है.
इसे भी पढ़ें : Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, 41 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी
प्रयागराज में यातायात व्यवस्था ध्वस्त
बता दें कि महाकुंभ में अब तक करोड़ों की संख्या में भक्त पहुंच चुके हैं. अभी भी प्रयागराज में लाखों की संख्या में श्रद्धालु मौजदू हैं. जिसके चलते प्रयागराज में पूरे शहर में स्थिति बद से बदतर हो गई है. भयंकर भीड़ के चलते प्रयागराज और उसकी सीमा से जुड़े कई जिलों की सड़कें और हाईवे जाम हैं. सड़कों में महाजाम की स्थिति निर्मित हो गई है. जिसके कारण श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने के लिए काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा लखनऊ, गोरखपुर और अंबेडकर नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें