इमरान खान, खंडवा। सेंट्रल रेलवे के खंडवा स्टेशन के पास रविवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। आंध्र प्रदेश के पेनुकोंडा से गुडगांव के फारुखनगर जा रही डबल डेकर मालगाड़ी जलगांव से गलत ट्रैक पर 147 किमी खंडवा पहुंच गई। गलत दिशा में आ रही मालगाड़ी को 18 स्टेशनों से हरी झंडी भी मिलती रही। मामला तब उजागर हुआ जब खंडवा स्टेशन के यार्ड में ओएचई से डबल डेकर के इंजन के पहले डिब्बे की छत चिपकी और बिजली सप्लाई बंद हो गई। इससे मालगाड़ी में आग नहीं लगी और हादसा टल गया। इस घटना के बाद खंडवा से लेकर मुंबई तक सेंट्रल रेलवे में खलबली मच गई।
बताया जा रहा है कि, इस घटना के बाद मामले की संयुक्त जांच के आदेश सेंट्रल रेलवे ने जारी किए हैं। हालांकि यार्ड के ट्रैक पर मालगाड़ी होने के कारण ट्रेनें प्रभावित नहीं हुई। 6 फरवरी को पेनुकोंडा से रवाना मालगाड़ी को जलगांव से अमलनेर वाया गुजरात-राजस्थान होते हुए हरियाणा के फारुखनगर पहुंचना था। परंतु रेलवे के अधिकारियों की गलती से मालगाड़ी हादसे के बाद खंडवा स्टेशन यार्ड में 5 घंटे खड़ी रही।
जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे खंडवा स्टेशन के होम सिग्नल से डाउन ट्रैक पर भुसावल की ओर से मालगाड़ी ने प्रवेश किया। बस स्टैंड रेलवे ओवर ब्रिज से महज 35 से 40 मीटर की दूरी पर यार्ड की छठवीं लाइन से गुजर रही मालगाड़ी के पहले डिब्बे का ऊपरी हिस्सा खंभा नंबर-567/6ए के पास ओएचई से चिपक गया। इससे पूरे सेक्शन की बिजली बंद हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर टीआरडी की टीम पहुंची। अधिकारियों ने मालगाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए ट्रैक पर ओएचई की लाइन की ऊंचाई का सर्वे किया तो आगे दूरी और भी कम मिली। जिसके कारण मालगाड़ी के इंजन को पीछे ले जाकर इटारसी की बजाय भुसावल की ओर शाम 5 बजे रवाना किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें