New Zealand vs South Africa: साउथ अफ्रीका के युवा स्टार मैथ्यू ब्रीट्जके ने वनडे में डेब्यू करते ही इतिहास रच दिया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और बल्ले से तबाही मचा दी.
New Zealand vs South Africa: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज चल रही है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड और अफ्रीका टीम के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में डेब्यू करने वाले मैथ्यू ब्रीट्जके ने शतक ठोक इतिहास रच दिया है. उन्होंने डेब्यू में शानदार बैटिंग करते हुए 148 गेंदों पर 150 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल थे. इस पारी के दम पर उन्होंने 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
मैथ्यू ब्रीट्जके साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा कोलिन इनग्राम, टेम्बा बावुमा, रीज़ा हेंड्रिक्स कर चुके हैं, लेकिन ब्रीट्जके ने इन सभी को पीछे छोड़ते हुए 150 रन बनाकर नया रिकॉर्ड कायम किया. वो पूरी दुनिया में वनडे डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने हैं.
अफ्रीका के लिए वनडे डेब्यू पर शतक जमाने वाले बल्लेबाज
कोलिन इनग्राम – 124 रन (जिम्बाब्वे, 2010)
टेम्बा बावुमा – 113 रन (आयरलैंड, 2016)
रीज़ा हेंड्रिक्स – 102 रन (श्रीलंका, 2018)
डेसमंड हेंस का 47 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
डेसमंड हेंस ने 1978 में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू करते हुए 148 रन बनाए थे, जो अब तक डेब्यू मैच का सबसे बड़ा स्कोर था, लेकिन मैथ्यू ब्रीट्जके ने 150 रन ठोक 47 साल पुराना यह रिकॉर्ड तोड़कर नया इतिहास रच दिया है. ब्रीट्जके की पारी के दम पर अफ्रीका ने 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 304 रन बनाए हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें