![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
चंद्रकांत/बक्सर: अधिवक्ता क्रिकेट टूर्नामेंट में लीगल 11 और यूथ एडवोकेट के बीच सोमवार को ऐसा रोमांचक मुकाबला खेला गया, जो आखिरी गेंद तक अनिश्चितताओं से भरा रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए लीगल 11 ने 16 ओवर में 84 रन बनाए, जिसके जवाब में यूथ एडवोकेट की टीम आखिरी ओवर तक संघर्ष करती रही. मैच का नतीजा अंतिम गेंद पर निकला, जहां यूथ एडवोकेट को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे, लेकिन लीगल 11 के घातक गेंदबाज विशाल कुमार ने रणनीतिक गेंदबाजी से मुकाबले का पासा पलट दिया. आखिरी गेंद पर शानदार कैच के साथ लीगल 11 ने 1 रन से जीत दर्ज कर ली और टूर्नामेंट में अपनी पिछली हार का बदला भी पूरा कर लिया. अब दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं और फाइनल मुकाबला कोर्ट की अगली छुट्टी पर खेला जाएगा.
बल्लेबाजों ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
टॉस जीतकर यूथ एडवोकेट के कप्तान धीरज ठाकुर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. लीगल 11 के बल्लेबाजों ने शुरुआत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. रितेश श्रीवास्तव, अमित कुमार, विकास सिंह राजपूत और मुकुट शंकर पाठक ने शानदार शॉट्स खेलते हुए तेजी से रन जोड़े. कप्तान उमेश सिंह ने पारी को मजबूती दी, जबकि मनीष कुमार और राजू कुमार ने भी अहम योगदान दिया. हालांकि, यूथ एडवोकेट के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में जबरदस्त वापसी करते हुए लीगल 11 को 84 रन पर रोक दिया.
गेंदबाजों ने दिखाया दम
इसके बाद लीगल 11 के गेंदबाजों ने भी अपना जलवा दिखाया. आकाश कुमार, अमित कुमार, रितेश श्रीवास्तव, विकास सिंह राजपूत और विशाल कुमार ने यूथ एडवोकेट के बल्लेबाजों को जमने नहीं दिया. लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन यूथ एडवोकेट के कप्तान धीरज ठाकुर, राघव पांडेय, शाक्य कुमार, उज्जवल श्रीवास्तव, नीरज कुमार और राम प्रतीक चौबे ने संघर्ष जारी रखा.
अंतिम ओवर में सांसे थाम देने वाला रोमांच
मैच अपने सबसे रोमांचक मोड़ पर तब पहुंचा जब यूथ एडवोकेट को जीत के लिए आखिरी ओवर में सिर्फ 2 रन चाहिए थे और उनके 9 विकेट गिर चुके थे. लीगल 11 के कप्तान उमेश सिंह ने पूरी टीम से विचार-विमर्श किया और आखिरी ओवर डालने की जिम्मेदारी विशाल कुमार को सौंपी. पहली गेंद खाली गई, दूसरी गेंद पर बल्लेबाज ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन लेग साइड में खड़े आकाश कुमार ने शानदार कैच लपक लिया. इस कैच के साथ ही यूथ एडवोकेट की पारी 83 रन पर सिमट गई और लीगल 11 ने 1 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. मैदान पर लीगल 11 के खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया, जबकि यूथ एडवोकेट के खेमे में मायूसी छा गई.
अब फाइनल पर टिकी निगाहें
लीगल 11 की इस जीत में विकेटकीपर प्रमोद कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जबकि मुकुट शंकर पाठक ने दो शानदार कैच पकड़े. संजीव कुमार की फुर्तीली फील्डिंग भी टीम के लिए फायदेमंद साबित हुई. अंपायर रविंद्र सिंह और जिला अधिवक्ता संघ के सचिव विंदेश्वरी पांडेय ने निष्पक्ष अंपायरिंग कर खेल भावना की मिसाल पेश की. अब सबकी निगाहें फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जो कोर्ट की अगली छुट्टी पर खेला जाएगा. यह निर्णायक मैच तय करेगा कि कौन सी टीम असली चैंपियन बनेगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: जमीन विवाद में खूनी खेल, युवक को घर में घुसकर मारी गोली
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें