सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर) मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम सर्वा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को लड़की के घर वालों ने पीट पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि शिवपुरी जिले के बरउआ निवासी गवेद्र बघेल उम्र 25 साल दो दिन पहले अपनी बहन के यहां आया हुआ था।
बताया जा रहा है कि बहन के घर के पास में ही रहने वाले बघेल परिवार के यहां रविवार की आधी रात को युवक अपनी प्रेमिका से मिलने घर में घुसा। जहां प्रेमिका के परिजनों ने उसे देख लिया। इसके बाद लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर दी। इसी दौरान ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घायल को गंभीर हालत होने पर ग्वालियर रेफर कर किया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
लड़की के परिजनों ने युवक को रंगे हाथ पकड़ा
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक घटना के दो दिन पहले ही अपनी बहन के यहां ग्राम सर्वा में आया था। इसी दौरान रविवार की आधी रात पास में ही रहने वाली प्रेमिका से मिलने घर में घुस गया था। प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायल युवक को गंभीर हालत में भितरवार अस्पताल लेकर पहुंची, जहां से उसे ग्वालियर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सोमवार सुबह इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
READ MORE: MP News: दमोह में छेड़छाड़ से बचने चलती बस से 2 छात्राओं ने लगाई छलांग, परीक्षा देने जा रही थीं स्कूल
इधर मौत के बाद युवक के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक युवक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंपकर मामले की जांच में जुट गई हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें