चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एरोड्रम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने चोर को उसकी चाल से पहचान कर चोरी किया हुआ 10 लाख का सामान भी बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस अन्य चोरी के मामले में भी पूछताछ कर रही है।
जानकारी देते हुए डीसीपी विनोद मीणा ने बताया कि, नरीमन सिटी में चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद तमाम सीसीटीवी फुटेज और सबूत के आधार पर संदीप उर्फ संजू उम्र 27 वर्षीय नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। जिस पर 26 अपराध दर्ज हैं। आरोपियों ने अन्य दो साथियों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके दो अन्य साथी भूपेंद्र उर्फ भूरा और सुनील नमक दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
मामले में पूछताछ की जा रही है। अन्य दो आरोपियों पर भी अपराधी प्रकरण दर्ज हैं। चोरों के पास से सोना चांदी के जेjवरात सहित दो भगवान की मूर्तियां भी बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि, आरोपी जेल से छूटने के बाद दोबारा से आपराधिक वारदातें करने लगते थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें