प्रभाकर सिंह, कटनी. जिले से बड़ी खबर सामने आई है. कटनी जंक्शन पर कटनी-मुड़वारा जंक्शन मार्ग में एक मालगाड़ी डिरेल हो गई. तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल, ट्रैक को खाली कराने काम किया जा रहा है.

हालांकि, मालगाड़ी के डिब्बे कैसे पटरी से उतरे इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है. मौके पर लगभड़ 300 रेल कर्मचारी ट्रेन यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए जुटे हुए हैं. अधिकारियों की मुताबिक, कटनी जंक्शन से दमोह, सागर जाने वाली यात्री ट्रेनें अभी प्रभावित हैं. ट्रैक पूरी तरह से साफ होने में लगभग ढाई से तीन घंटे लग सकते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H