Jammu & Kashmir: जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की मांग फिर से तेज होने लगी है. राज्य का दर्जा बहाल करने युवा राजपूत सभा (Yuva Rajput Sabha J&K) ने सोमवार को तवी पुल पर पद्रर्शन किया. हाथों में झंडा लेकर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे बाजी की. साथ ही जल्द मांगे पूरी नहीं होने पर पर उग्र आंदोलन (Protest) की चेतावनी दी है. प्रदर्शन को देखते सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की मांग तेज हो गई है. युवा राजपूत सभा ने सरकार द्वारा कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाली के वादे को लेकर प्रदर्शन किया. युवा राजपूत सभा के प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री कई अवसरों पर जम्मू कश्मीर को जल्द राज्य का दर्जा वापस मिलने का आश्वासन दे चुके हैं, इसमें देरी समझ से परे है?
प्रर्दशन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि युवा राजपूत सभा किसी से खैरात नहीं मांग रही है बल्कि जम्मू कश्मीर के राजाओं द्वारा खरीदी गई रियासत का हक मांग रही है. राजपूत सभा ने चेतावनी दी कि रियासत का हक नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महाराजा हरि सिंह की जय जयकार करते हुए तवी पुल को जाम कर दिया.
केजरीवाल की हार के बाद ममता बनर्जी का इंडिया गठबंधन पर बड़ा बयान, कहा- बंगाल में कांग्रेस का कोई…
जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देनें की मांग
प्रदर्शनकारियों ने विधायक के रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा कि, तनख्वाह, स्कॉर्पियो औरपेंशन बढ़ोतरी की मांग के लिए सभी विधायक एकमत हो जाते हैं और राज्य का दर्जा बहाली जैसे मुद्दे पर चुप रहते हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर विधायक पार्टी लाइन का हवाला देते हुए चुप बैठे है.
उग्र आंदोलन की चेतावनी
राजपूत सभा के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में था. प्रदर्शन स्थल पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी. केंद्रीय अर्दसैनिक बलों की भी मौके पर मौजूदगी रही. बता दें कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाली की मांग लंबे समय से होती रही है. युवा राजपूत सभा ने धमकी दी है कि मांग के जल्द पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.