![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
संजय कुमार मानिकपुरी, सारंगढ़-बिलाईगढ़। एक जनप्रतिनिधि के लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना अब मुसीबत बन गया है और वह डर के साए में जीने को मजबूर है. जनप्रतिनिधि महेंद्र कुमार साहू ने कुछ दिनों पहले एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिश्वतखोरी की शिकायत की थी, जिन पर कार्रवाई भी हुई थी. लेकिन अब यही मामला उनके लिए मुसीबत का सबब बन रहा है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-10T172954.224.jpg)
महेंद्र साहू ने एसपी और कलेक्टर से शिकायत की है कि सरसींवा थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने वर्दी का रौब दिखाते हुए उन्हें फर्जी मामले में फंसाने और गोली मारने की धमकी दी है. इसके अलावा उन्होंने थाने में अभद्र व्यवहार किए जाने की भी बात कही है.
क्या है पूरा मामला
शिकायतकर्ता महेंद्र साहू के अनुसार 6 फरवरी की रात सरसींवा थाना में एक गुम बैग की जानकारी लेने पहुंचे थे. इसी दौरान थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी से उनकी मुलाकात हुई. इसी दौरान टीआई ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. थाना प्रभारी ने उन्हें गंदी गालियां दीं और धमकी दी कि उन्हें किसी भी झूठे केस में फंसा दिया जाएगा और गोली मारने की धमकी तक दे डाली.
महेंद्र साहू का कहना है कि थाना प्रभारी ने उन्हें चुनाव लड़ने को लेकर ताने मारे और धमकाया कि उनके पास कितना पैसा है, कौन नेता उनके पीछे है और उन्होंने पुलिसकर्मियों को जेल भिजवा कर गलती कर दी. साहू ने यह भी बताया कि थाना प्रभारी ने उनका मोबाइल जबरदस्ती छीन लिया और उन्हें घंटों थाने में बैठाकर प्रताड़ित किया.
महेंद्र साहू ने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. साहू ने कहा कि उन्हें अब अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है और वे इस मामले को मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और क्राइम ब्यूरो तक ले जाएंगे.
वहीं इस मामले में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कहा कि आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को कहा गया है. अब देखना होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-10T185717.074.jpg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-10T185745.734.jpg)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक