कुंदन कुमार/पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आज बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों के बीच गाना गाया. गाना गाकर उन्होंने यह बताने की कोशिश की कि आज भी नीतीश के राज बा और आगे भी नीतीश कुमार का ही राज रहेगा.

वायरल हो रहा यह गाना

दरअसल, बिहार में का बा…. वाले बोल से एक और गाना फिर से वायरल हो रहा है. लेकिन इस बार बिहार में का बा गीत कोई भोजपुरी गायक या भोजपुरी स्टार ने नहीं गया है, बल्कि इस बार बिहार में का बा, बोल से नया गीत बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने गया है.

नीतीश कुमार शासन की तारीफ की

वहीं, सीएम नीतीश कुमार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने मीडिया कर्मियों के बीच एक गीत गया है, जिसमें उन्होंने एनडीए की एकजुटता और मजबूती दिखाने की कोशिश की. दिलीप जायसवाल ने इस गीत में नीतीश कुमार शासन की जमकर तारीफ की है. आप भी सुनिए यह गाना.

ये भी पढ़ें- Bihar News: फर्जी डिग्री पर मैडम उठा रही थी सैलरी, फिर…