राहुल परमार, देवास. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जल कलश यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने चंबल नदी के जल, कालीसिंध नदी के जल और पार्वती नदी के जल से युक्त कलश के जल को बड़े कलश में प्रवाहित कर यात्रा का समापन किया. कलश यात्रा में 300 से अधिक महिलाएं शामिल हुई.

बता दें कि मध्य प्रदेश और राजस्थान को समृद्ध और किसानों को खुशहाल बनाने वाली पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के लिए त्रि-स्तरीय अनुबंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में जयपुर में हुआ था. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ो अभियान के स्वप्न को साकार करने पीएम ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच समझौता कराते हुए पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना को मूर्त रूप दिया.

इसे भी पढ़ें- चिंता मत करना, धीरे-धीरे 3000 तक… CM डॉ मोहन ने लाड़ली बहनों के लिए किया बड़ा ऐलान, खाते में ट्रांसफर की 21वीं किस्त 

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ के चलते रीवा-सतना में लगा भीषण जाम, CM डॉ मोहन यादव ने अधिकारियों की ली वर्चुअल बैठक, दिए ये निर्देश  

यह परियोजना मध्य प्रदेश के देवास, गुना, शिवपुरी, सीहोर, राजगढ़, उज्जैन, आगर-मालवा, इंदौर, शाजापुर, मंदसौर औक मुरैना के किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी और पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी. इससे किसानों के जीवन में खुशहाली आने के साथ उनकी फसलें भी लहलहा उठेगी. संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना से सोनकच्‍छ विधानसभा में किसानों के जीवन का सपना पूरा करने का कार्य किया गया है.

इसे भी पढ़ें- ओ भाई… ये क्या है! शिक्षा मंत्री की विधानसभा में आधार कार्ड सुधरवाने लगी लंबी कतार, स्टूडेंट्स भी हो रहे परेशान

पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना अंतर्गत रणजीत सागर कॉम्पलेक्स सिंचाई परियोजना अनुमानित लागत 2 हजार 182 करोड़ है. रणजीत सागर कॉम्पलेक्स सिंचाई परियोजना से 36 हजार 500 हेक्टेयर में सिंचाई हो सकेगी. इससे 74 ग्राम लाभान्वित होंगे, जिसमें देवास जिले के 68 गांव और उज्‍जैन जिले के 6 गांव शामिल हैं. इस परियेाजना से मुख्य रूप से देवास जिले में सिंचाई, पेयजल, मत्स्य पालन और औद्योगिक प्रयोजन के लिए पानी की आपूर्ति की जाएगी. राज्य शासन की यह एक बड़ी उपलब्धियों में शामिल है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H