Jharkhand: हजारीबाग (Hazaribagh) के पूर्व SDO अशोक कुमार को झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. SDO पर उनकी पत्नी को जलाकर मारने का आरोप है. 26 दिसबंर 2024 को SDO की पत्नी की जलने से मौत हो गई थी. तब से SDO अशोक कुमार फरार था. कोर्ट ने आरोपी की अग्रिम जमानत भी खारिज कर दी. आरोपी को रांची (Ranchi) से हजारीबाग लाया जा रहा है, जिसके बाद उसे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) की कोर्ट में पेश किया जाएगा.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
पत्नी की मौत के मामले में फरार हजारीबाग सदर के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार को पुलिस ने रविवार (9 फरवरी) को रांची से गिरफ्तार कर लिया है. दिसंबर 2023 में उनकी पत्नी अनिता देवी ने कथित रूप से खुद को आग लगा ली थी, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपी इस घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था.
31 जनवरी को कोर्ट ने खारिज किया अग्रिम जमानत
बता दें कि मृतका अनिता देवी के भाई राजकुमार गुप्ता ने इस मामले में अशोक कुमार और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. घटना के बाद अशोक कुमार को उनके पद से हटा दिया गया था. वहीं अशोक कुमार ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी, लेकिन उसे 31 जनवरी को ही खारिज कर दिया गया था. जांच में पुलिस अधिकारी अमित कुमार आनंद ने बताया कि फिलहाल आरोपी को हजारीबाग लाया जा रहा है, जहां उसे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) की कोर्ट में पेश किया जाएगा.
जानें क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार एसडीओं की पत्नी अनिता देवी ने 26 दिसंबर 2024 को हजारीबाग के लोहसिंघना स्थित सरकारी आवास में खुद को आग लगा ली थी. हालांकि इसके पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आई है. उधर मृतका के परिजनों ने वैवाहिक कलह बताते हुए अशोक कुमार के परिवार पर अनिता देवी को तेल डाल कर जलाने का आरोप लगाया है. मृतका के परिवार ने घटना में अशोक कुमार के माता, पिता, भाई, भाभी और बहन को भी आरोपी बताया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक