दिल्ली (Delhi) के ओखला (Okhla) विधानसभा सीट से AAP विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने FIR किया है. जामिया नगर थाने में विधायक पर केस दर्ज कर पुलिस तलाश कर रही है. अमानतुल्लाह खान अपने आवास पर नहीं थे, पुलिस उनसे पूछताछ करने तलाश में जुट गई है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
गौरतलब है कि अमानतुल्लाह खान के समर्थकों पर एक आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़वाने का आरोप लगा है. जामिया नगर इलाकें में क्राइम बांच की टीम हत्या के प्रयास के आरोपी को पकड़ने गई थी, जिसके बाद मामला दर्ज कर लोकल पुलिस मामले की जांच जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2018 में हत्या के प्रयास के मामले के आरोपी शाहवेज ख़ान को पकड़ने क्राइम ब्रांच की टीम जामिया नगर इलाके में पहुंची थी, लेकिन अमानतुल्लाह खान और उसके समर्थकों ने वहां पहुंचकर आरोपी को छुड़ा ले गए और आरोपी मौके से फरार हो गया. जामिया नगर थाने में इस मामले को लेकर विधायक अमामतुल्लाह खान और समर्थकों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया है.
हजारीबाग का फरार SDO अशोक कुमार गिरफ्तार, पत्नी को जला कर मारने का है आरोप
दिल्ली पुलिस पूछताछ के लिए विधायक के घर पहुंची थी. हालांकि अमानुल्लाह खान अपने घर पर मौजूद नहीं थे. पुलिस की टीम ने घर के अंदर जाकर चेक किया कि क्या वाकई में अमानुल्लाह खान अपने घर पर है या फिर घर? विधायक के नहीं मिलने पर टीम लौट गई.
लगातार दूसरी बार ओखला से जीते अमानतुल्लाह खान
बता दें कि दिल्ली के ओखला विधानसभा सीट से अमानतुल्लाह खाने ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के मनीष चौधरी को 23639 वोटो के अंतर से पराजित किया. ओखला सीट पर अमानतुल्लाह खान को 88943 वोट, बीजेपी के मनीष चौधरी को 65304, AIMIM के शिफा उर रहमान को 39558 वोट, तथा कांग्रेस की अरीबा खान 12739 वोट मिले.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक