धर्मेद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश केभिंड के अटेर क्षेत्र के सुरपुरा थाना क्षेत्र के सोने लाल का पुरा गांव में सोमवार सुबह एक दिव्यांग युवक का शव खेत में मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मृतक की पहचान सुरेंद्र (40) पुत्र छदामी लाल जाटव के रूप में हुई है। शरीर पर चोटों के निशान मिलने से पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

READ MORE: ‘एक कमरा मिलेगा क्या? मेरी पत्नी प्रेग्नेंट है’ नाबालिग का अपहरण कर बाइक से लेकर पंहुचा 800 kM दूर, शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, फिर…

घटना की जानकारी तब हुई जब ग्रामीण सोमवार की सुबह 7 बजे सरसो के खेत मे गए। इस दौरान उन्होंने देखा कि युवक का शव खून से लतपथ सरसों के खेत मे पड़ा हुआ था। जिसके बाद इसकी सूचना उन्होंने पुलिस और मृतक के परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

READ MORE: देवर ने की भाभी की बेरहमी से हत्या: साइकिल की चेन से किए कई वार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना स्थल पर डांग स्कॉड समेत फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। जिसके बाद बारीकी से जांच कर मृतक के शव को जिला अस्पताल के शवगृह पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।  पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H