Bihar News: अब राज्य के किसी भी कोने से लोगों को राजधानी पटना पहुंचने में मात्र 3 घंटे का समय लगेगा. सरकार इस पर लगातार काम कर रही है. पहले 5 घंटे में लोग राजधानी पहुंचते थे. केंद्र व राज्य सरकार के समन्वय से राज्य के हर जिले को राजधानी से जोड़ने का काम चल रहा है.

‘व्यवसाय बढ़ेगा’ 

उक्त बातें बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को पीपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में आयोजित जीविका रोजगार मेला सह पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के पूर्व पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही.

‘रोजगार के अवसर बढ़ेंगे’

उन्होंने कहा कि जब राज्य में यातायात सुगम होगा, तो व्यवसाय बढ़ेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. अवैध बालू खनन व ओवर लोडिंग के मामलों में संबंधित अधिकारियों की जिम्मेवारी तय की जाएगी. डबल इंजन की सरकार बिहार को विकसित बनाने में लगी है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: यूपी में बड़े वाहनों की एंट्री पर लगी रोक, बिहार की तरफ लगा लंबा जाम