![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लखनऊ। सीएम योगी ने देर रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने महाकुंभ मार्ग पर यातायात सुगम रखने, पार्किंग स्थलों के सही उपयोग, और मेला परिसर में अनाधिकृत वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए। माघ पूर्णिमा पर विशेष सतर्कता व संत रविदास जयंती पर भव्य आयोजन सुनिश्चित करने का आदेश दिया। साथ ही मेला व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने और आयोजन को ऐतिहासिक बनाने पर बल दिया।
महाकुंभ में सबसे बड़ा मानव समागम
सीएम ने बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को प्राथमिकता देने और नदी व मेला परिसर की सफाई पर जोर दिया। अधिक स्पेशल ट्रेन व बसों की व्यवस्था के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में विश्व का सबसे बड़ा मानव समागम है और प्रयागराज वासियों के संयम व सहयोग की प्रशंसा की। प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, कौशांबी, कानपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, जौनपुर, बांदा, प्रतापगढ़, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर, चित्रकूट, महोबा, और अन्य जिलों के अधिकारियों ने कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लिया।
READ MORE : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 11 February : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
माघ पूर्णिमा को लेकर दिए कड़े निर्देश
माघ पूर्णिमा को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि माघ पूर्णिमा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने वाली है। बीते एक सप्ताह से संगमनगरी के लिए आवागमन तेजी से बढ़ा है। सार्वजनिक परिवहन के साथ-साथ श्रद्धालु निजी वाहनों से भी पहुंच रहे है। ऐसे में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। स्नान पर्व को ध्यान में रखते हुए बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गंदगी न फैले इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।
READ MORE : UP Weather: तेज हवाओं के साथ फिर लौटेगी ठंड, न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी
सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ में पहुंचे एक-एक श्रद्धालुओं के सुरक्षा का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है। श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक सही सलामत पहुंचाना हमारी पहली जिम्मेदारी होनी चाहिए। प्रयागराज के सीमा से जुड़े सभी जिला के जिलाधिकारी से समन्वय बनाकर रखे। मेला क्षेत्र में अव्यवस्था न फैले इसके लिए अलर्ट मोड पर काम करे और जरूरत पड़े तो बैरीकेड लगाए। टोल के नाम पर बेवजह जाम न लगाए। प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर संपर्क बनाकर रखे और ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित कराए।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें