![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर/जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग हो रही है. जगदलपुर के तीन वार्डों में ईवीएम खराब होने से मतदाताओं में नाराजगी है. वहीं विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 50 के पोलिंग बूथ में वोटिंग मशीन हैंग हो गई है. इसके चलते आधे घंटे से लोग मतदान करने का इंतजार कर रहे.
जगदलपुर के महाराणा प्रताप वार्ड में ईवीएम खराब होने से मतदान रुका हुआ है. वोटिंग करने मतदाता कतार में खड़े हैं और नाराजगी व्यक्त कर रहे. ईवीएम को सुधारने की कोशिश की जा रही है. रवींद्र नाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 19 और रमैया वार्ड क्रमांक 17 में भी ईवीएम खराब हो गई है. मतदाता कतार में खड़ी होकर नाराजगी व्यक्त कर रहे. रायपुर के अमलीडीह स्थित शासकीय स्कूल में भी ईवीएम हैंग हो गई है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/image-71-4.jpg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/01/नारायणा-विज्ञापन-Narayana-ad-1024x576.jpg)
बता दें कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से कराए जा रहे हैं. बस्तर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव, भाजपा प्रत्याशी संजय पाण्डेय ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया. वहीं बिलासपुर में विधायक सुशांत शुक्ला ने मतदान किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें