अमित पवार, बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक ही परिवार के चार लोग अचानक बीमार पड़ गए। परिवार के एक बालिका की मौत हो गई। सभी लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत के बाद उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार की दो महिला और एक बालिका जिला अस्पताल में भर्ती है।

बड़ी खबरः संजय गांधी रिजर्व टाइगर से भाग कर आई बाघिन की मौत, माडा रेंज के जंगल में मिला शव

दरअसल मामला जिले के चिचोली ब्लॉक के बन्नु ढाना गांव का है। बताया जाता है कि सभी लोग रविवार को समोसे खाए थे। समोसा खाने के बाद तबीयत बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। बीमार सभी लोग एक ही परिवार है। इनमें 13 साल की एक बालिका ने गांव में ही दम तोड़ दिया। दो महिला और एक बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है। डॉक्टरों ने फूड पॉइजनिंग की संभावना जाहिर की है। एक ही परिवार के चार लोगों के बीमार पड़ने की सूचना पर प्रशासन ने गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए भेजी है। गांव के अन्य लोगों के स्वास्थ्य का भी परीक्षण किया जा रहा है। समाचार के लिखे जाने तक अस्पताल में भर्ती लोगों की हालत स्थिर बनी हुई है।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटः मंत्रिमंडल की बैठक में नई नीतियों के ड्राफ्ट पर आज होगी चर्चा होगी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H