![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
आकाश श्रीवास्तव, नीमच। ठेकेदार को 500 रुपए के स्टांप पेपर पर अपनी सरपंची सौंपने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। जिला पंचायत CEO अमन वैष्णव ने महिला सरपंच को पद से बर्खास्त कर दिया है। इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
500 रुपए के स्टाम्प पेपर पर दी गई थी सरपंची
दरअसल, नीमच की मनासा जनपद पंचायत का यह पूरा मामला था। ग्राम पंचायत दांता में कैलाशी बाई सरपंच पर आरोप था कि उन्होंने 500 रुपए के स्टांप पर गांव के ही सुरेश गरासिया को अपनी सरपंची सौंप दी। इसके लिए बकायदा 500 रुपए के स्टांप पर एग्रीमेंट भी हुआ था। इसकी कॉपी भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी।
एग्रीमेंट में थे 2 गवाहों के साइन
एग्रीमेंट में 2 गवाह के साइन थे। साथ ही सुरेश के साइन और सरपंच का सील-साइन भी था। इस मामले में सबूतों और दस्तावेजों की गहन जांच की गई। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने धारा 40 के तहत कार्रवाई करते हुए सरपंच को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने का आदेश जारी किया।
गवाहों ने एग्रीमेंट से किया था इनकार
जांच में पाया गया कि सरपंच के आधार कार्ड का उपयोग कर स्टांप पेपर खरीदा गया था। जब गवाहों से पूछताछ की गई तो उन्होंने इस अनुबंध की जानकारी से इनकार कर दिया। खुद सरपंच ने भी एग्रीमेंट को फर्जी बताते हुए इससे किसी भी तरह का संबंध होने से मना कर दिया था।
महिला सरपंच के आधार कार्ड का हुआ था उपयोग
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि स्टांप पेपर कैलाशी बाई के आधार कार्ड का उपयोग करके खरीदा गया था। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने सरपंच को पद से हटाने का आदेश जारी किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें