![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लखनऊ। यूपी के लखनऊ एयरपोर्ट पर दिन में 4.5 महीने तक कोई भी विमान उड़ान नहीं भरेगा। जिसके चलते रोजाना 80 फ्लाइट्स प्रभावित होगी और 20 हजार यात्रियों के टिकट का पैसा रिफंड होगा। रात में सिर्फ फ्लाइट टेक ऑफ और लैंड करेंगी। लखनऊ एयरपोर्ट अथॉरिटी ने रनवे की मरम्मत के चलते यह फैसला लिया है। जिसके कारण यात्रियों को साढ़े चार महीने तक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
रनवे की मरम्मत के चलते लिया फैसला
लखनऊ एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि रनवे पर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक काम चलेगा। जिसके कारण 80 से ज्यादा उड़ाने प्रतिदिन प्रभावित होगी। सोमवार को ही नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से उड़ान बंद करने की स्वीकृति मिल गई है। 1 मार्च से 15 जुलाई तक दिन में उड़ानें बंद रहेंगी। मंजूरी मिलते ही एयरलाइंस की वेबसाइट पर मार्च महीने में दिन के समय एक भी फ्लाइट शो नहीं कर रही है।
READ MORE : यूपी के इस जिले में स्कूलों की छुट्टी, इस वजह से प्रशासन ने लिया फैसला, जानें पूरा मामला
कई एयरलाइंस के समर शेड्यूल में बदलाव
बताया जा रहा है कि साल 2024 के अक्टूबर महीने में यह प्रस्ताव बना था। उस समय एयरलाइन ऑपरेटर ने इसका जमकर विरोध किया और काम बंद कर दिया था। ऑपरेटर्स का कहना था कि उनकी महत्वपूर्ण उड़ानें दिन में होती है। अगर इसे ही रोक दिया जाएगा तो हमें काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अधिकारियों ने उन्हें जैसे तैसे करके चुप कराया। इधर, कई एयरलाइंस ने अपने समर शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया है। एयर इंडिया ने राजधानी दिल्ली की दो उड़ानों का शेड्यूल सुबह कर दिया है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें