कुमार इंदर, जबलपुर। Jabalpur Accident: सिहोरा के पास आज मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 7 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। सभी श्रद्धालु ट्रैवलर गाड़ी में सवार होकर प्रयागराज से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रैवलर गाड़ी में सवार सभी श्रद्धालु आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे और वे कुंभ में स्नान करने प्रयागराज गए हुए थे।

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर गाड़ी जैसे ही सिहोरा तहसील के ग्राम मोहला और बरगी के बीच पहुंची थी। तभी सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि सिहोरा के मोहला पुल से गलत दिशा से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक के चलते यह हादसा हुआ। 

जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर गाड़ी के अलावा एक अन्य कार भी ट्रक से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में ट्रैवलर में सवार सात श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कुछ लोग फंस गए, जिनका प्रशासनिक और पुलिस के अमला रेस्क्यू करने में जुट गया। 

हादसे की खबर मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी भी राहत और बचाव कार्यों में जुट गए। हादसे में दो से तीन लोगों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है, जिन्हें सिहोरा तहसील के सरकारी अस्पताल और जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल रवाना किया गया है।

खबर अपडेट की जा रही है. इस खबर से जुड़ी हर ताजा जानकारी के लिए पेज को लगातार रिफ्रेश करते रहें.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H