परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में अपनी भतीजी को मनचलों से बचाना एक चाचा को महंगा पड़ गया। बदमाशों ने शख्स की बेल्ट और पत्थरों से बेरहमी से पिटाई कर दी। इसका वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं कमलनाथ ने भी इस घटना को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। मामला कल सोमवार कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

अश्लील कमेंट करने से रोका तो चाचा को बुरी तरह पीटा

दरअसल, छात्रा को उसका चाचा बाइक पर बैठाकर कोचिंग ले जा रह था। तभी रास्ते में खड़े 4 मनचले उस पर अश्लील कमेंट करने लगे। चाचा ने इस हरकत का विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। दबंगई दिखाते हुए बेल्ट और पत्थरों से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। 

चारों आरोपियों को भेजा जेल

टीआई कृपाल सिंह ने बताया कि हमले के बाद दोनों ने थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट सहित छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर फौरन 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया और सभी का जुलूस निकाला। सभी को एसडीएम न्यायालय में पेश किया, जहां से से उन्हें जेल भेज दिया गया।

कमलनाथ ने सुरक्षा पर उठाए सवाल 

इस घटना को लेकर कमलनाथ ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “भाजपा मौन और गुंडे मुखर। दिल भर आता है, आंखें शर्म से झुक जाती हैं, आखिर क्या हो गया है मेरे मध्य प्रदेश को? सरेआम एक बेटी पर फ़िकरे कसे जाते हैं, परिजन लफंगों को रोकते हैं तो हमला कर दिया जाता है।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H