![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
देहरादून। राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत हैमर थ्रो महिला स्पर्धा में उत्तर प्रदेश की अनुष्का यादव ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नया राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 62.47 मीटर के पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नया इतिहास रचा। यह रिकॉर्ड 2023 में उत्तर प्रदेश की ही तान्या चौधरी ने बनाया था। अनुष्का की इस उपलब्धि ने भारतीय एथलेटिक्स में उत्तर प्रदेश की मजबूत पकड़ को फिर साबित किया है।
खिलाड़ियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था
38वें राष्ट्रीय खेल में खिलाड़ियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई है। इस भव्य आयोजन में देश भर से आए खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और उनके स्वास्थ्य की देखभाल को प्राथमिकता दी गई है।उत्तराखण्ड सरकार ने इस आयोजन के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवा टीम का गठन किया जिसमें सिर्फ देहरादून में 32 अनुभवी डॉक्टरों सहित नर्सें और अन्य चिकित्साकर्मी शामिल हैं। किसी भी खिलाड़ी को किसी प्रकार की चोट या बीमारी की स्थिति में त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान की जाती है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/uk-1-1-701x1024.jpg)
READ MORE : 38th National Games : तलवारबाजी में भवानी देवी ने जीता गोल्ड मेडल, इंतजामों को सराहा
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 28 जनवरी को देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेल का उद्घाटन किया था। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पीएम को मशाल सौंपी। इसके बाद 35 टीमों के एथलीट भव्य परेड निकाली और खिलाड़ियो में जोश भरने का काम किया गया। वहीं सीएम धामी ने इस मौके पर कहा कि नेशनल गेम्स की मेजबानी करने का हमें अवसर मिला है। राष्ट्रीय खेल के जरिए हम देवभूमि के प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान कर रहे है। देवभूमि को खेलभूमि बनाने की दिशा में भाजपा सरकार काम कर रही है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें