CG News: दिलशाद अहमद. पूरे प्रदेश में आज नगरीय निकाय चुनावों के मतदान जारी है. इस बीच एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाए है कि भाजपा नेता वोटरों से वोट खरीदना चाह रहे है. इसके एवज में वे एक वोट के बदले एक-एक बाल्टी दे रहे है.

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि उन्होंने बड़ी मात्रा में उन्होंने बाल्टी पकड़ी है. पूरा मामला सूरजपुर का है और ये आरोप कांग्रेस नेताओं ने वार्ड 12 के भाजपा प्रत्याशी ललित तिवारी पर लगाए है. बाल्टी पकड़ने वाले नेताओं का आरोप है कि पिता को वोट दिलाने के लिए वोटरों को बाल्टी के रूप में रिश्वत उनका बेटे दिलवा रहा था.

बता दें कि रायपुर और बिलासपुर में भी भाजपा प्रत्याशियों पर वोटरों को पैसे बांटने के आरोप लग चुके है. बिलासपुर में निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को पैसा बांटते रंगे हाथ पकड़ा. इस मामले में जब विवाद बढ़ा तो प्रत्याशी ने नोटों से भरा लिफाफा नाले में फेंक दिया.

वहीं रायपुर नगर निगम के वार्ड 9 मोतीलाल नेहरू से भाजपा प्रत्याशी गोपेश साहू के कार्यकर्ताओं पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगा है. स्थानीय वार्डवासियों ने उनके कार्यकर्ताओं को मिठाई और नगद राशि बांटते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया, जिससे चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. मिठाई के डिब्बे में पैसे बांटने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.