Mahakumbh 2025. महाकुंभ (MahaKumbh) में कल्पवासियों (Kalpvasi) की वापसी के लिए ट्रैफिक प्लान (Traffic Plan) जारी किया गया है. महाकुंभ 2025 के दौरान 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा स्नान के बाद कल्पवासियों की सुगम वापसी होनी शुरू हो जाएगी. जिसको देखते हुए उनके लिए विशेष मार्ग निर्धारित किए गए हैं.

वाहनों की एंट्री

ट्रैफिक प्लान के मुताबिक श्रद्धालुओं के स्नान के बाद ही कल्पवासियों के वाहनों को शिविर क्षेत्र में प्रवेश मिलेगा. पहले आने वाले वाहनों को पार्किंग क्षेत्र में रुकना होगा. केवल ट्रैक्टर और छोटे वाहन ही मेला क्षेत्र में जा सकेंगे.

इसे भी पढ़ें : लो जी बन गया रिकॉर्ड : महाकुंभ में 45 करोड़ के पार हुई स्नानार्थियों की संख्या, श्रद्धालुओं ने रच दिया इतिहास

मुख्य मार्गों की व्यवस्था

लखनऊ, अयोध्या, प्रतापगढ़, कानपुर (NH-2 डायवर्जन से)

आने का मार्ग- मलाक हरहर → स्टील ब्रिज → सलोरी ब्रिज → रिवरफ्रंट → संगम लोवर मार्ग → सेक्टर 18-11

जाने का मार्ग- सेक्टर 11-18 → भारद्वाज मार्ग → सलोरी ब्रिज → NH-2

कौशांबी मार्ग

आने का मार्ग- कानपुर हाईवे → हाईकोर्ट ओवर ब्रिज → सलोरी ब्रिज → सेक्टर 18-11

जाने का मार्ग- सेक्टर 11-18 → भारद्वाज मार्ग → हाईकोर्ट ओवर ब्रिज → कौशांबी

इसे भी पढ़ें : VIP कल्चर का चरम देखना है तो महाकुंभ आइए..! ‘आम श्रद्धालु को पैदल जाना नसीब नहीं, इधर बड़ी बड़ी गाड़ियों के काफिले से कुंभ क्षेत्र में दनदनाते घूम रहे ‘माननीय’

जौनपुर मार्ग

आने का मार्ग- सहसों → थरवई → हेतापट्टी → सेक्टर 18-11

जाने का मार्ग- सेक्टर 11-18 → मुक्ति मार्ग → सहसों

वाराणसी मार्ग

आने का मार्ग- हबुसा मोड़ → सहसों → थरवई → गारापुर → सेक्टर 18-11

जाने का मार्ग- सेक्टर 11-18 → संगम लोवर मार्ग → अन्दावा

मिर्जापुर-रीवा मार्ग

आने का मार्ग- लेप्रोसी चौराहा → न्यू यमुना ब्रिज → कटका तिराहा → सेक्टर 18-11

जाने का मार्ग- सेक्टर 11-18 → ओल्ड जीटी रोड → न्यू यमुना ब्रिज

इसे भी पढ़ें : हाल बेहाल है! प्रयागराज में हर घंटे आ रही 8 हजार गाड़ियां, जाम में फंसे श्रद्धालु, न सड़क पर जगह, न ट्रेन में, शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त

महत्वपूर्ण सूचना:

सुगम यात्रा के लिए यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें. पार्किंग क्षेत्र में ही वाहन खड़े करें और जाम से बचें. रास्तों की लाइव अपडेट्स के लिए मीडिया सेल महाकुंभ प्रयागराज से जुड़े रहें.