रायपुर. राजधानी में लोकतंत्र सेनानी संघ के लोगों ने सेनानियों का सत्यापन करने और सम्मान निधि चालू करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. 15 दिन के अंदर सत्यापन नहीं करने पर प्रदेशभर के लोकतंत्र सेनानी संघ के लोग परिवार सहित 26 मार्च को राजधानी में आकर धरना देने की चेतावनी दी है. इस दौरान लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने और सेनानी परिवार समेत कई लोग मौजूद रहे.

सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि आपातकाल के दौरान जो तानाशाही का राज था प्रजातंत्र की हत्या कर दी थी. उस प्रजातंत्र की वापसी के लिए और जेल की यातनाएं सहने वाले लोकतंत्र सेनानियों को पिछली सरकार ने सम्मान से नवाजा था और ये नई सरकार आते ही आदेश पारित कर मीसाबंदियों और सेनानियों के सत्यापन के नाम पर पूरे प्रदेश में सम्मान निधि पर रोक लगा दी है. इसकी अभी तक सत्यापन नहीं हुआ.

आगे कहा कि 40 दिन हो गए आज सत्यापन की नियम और शर्ते सरकार ने कलेक्टरों को नहीं भेजी है इसके पीछे सरकार की ये मंशा साफ है कि ना सत्यापन कर रहे है और ना ही सम्मान निधि दे रहे है. उपासने ने मीसाबंदियों और समाजवादियों के साथ मिलकर ज्ञापन देते हुए कहा कि 15 दिन के अंदर सत्यापन का काम नहीं हुआ, तो सभी लोग 26 मार्च को राजधानी के धरना देंगे. उसके बाद प्रदर्शन की रूपरेखा बनाई जाएगी.