![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Akhilesh Yadav on traffic jam in Mahakumbh: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य सरकार को जमकर घेरा हैं। महाकुंभ में ट्रैफिक जाम को लेकर बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ये डबल इंजन नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार है। सपा चीफ ने कहा कि धर्म के मामले में इमेज नहीं चमकाना चाहिए। महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों की संख्या तक की जानकारी नहीं दी जा रही है।
उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है। जिसके चलते जिले की सीमाओं के आस पास जहां जाम लगा है। वहीं शहर के भीतर लोगों की जिंदगी अस्त व्यस्त हो गई है। इसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि सरकार का दावा था कि 100 करोड़ लोगों का इंतजाम किया गया है, लेकिन पहले ही स्नान में व्यवस्थाओं की पोल खुल गई।
ये भी पढ़ें: अगर वो इस्लाम में चली जाती तो… ममता कुलकर्णी को मिला महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का साथ, कहा- वो किन्नर अखाड़ा की अंग थीं, है और रहेंगी…
प्रयागराज के लोग हाउस अरेस्ट- सपा अध्यक्ष
अखिलेश ने कहा कि राज्य सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का दावा किया है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। महाकुंभ की जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकार की थी। डबल इंजन की सरकार को दिल्ली (केंद्र) सरकार से भी बजट लेना चाहिए था। कन्नौज सांसद ने कहा कि लोग 3-3 दिन तक गाड़ियों में बैठे हुए हैं। न सिर्फ शहर के बाहर बल्कि अंदर भी प्रयागराज के लोग हाउस अरेस्ट हैं।
ये भी पढ़ें: त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने आ रहे मुकेश अंबानी : 6 चार्टर प्लेन से प्रयागराज पहुंचेगा परिवार, इस शिविर में भोजन सेवा कार्यक्रम में होंगे शामिल
अखिलेश बोले- हिंदू-मुस्लिम दोनों श्रद्धालुओं की मदद कर रहे हैं
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार ने सिर्फ इमेज चमकाने की कोशिश की जबकि ये धार्मिक काम है और इसमें इमेज चमकाने जैसी कोई चीज नहीं होनी चाहिए। समाजवादी के मुखिया ने पूछा कि क्या सरकार ड्रोन से मॉनिटरिंग नहीं करा सकती थी ? वहीं प्रयागराज में स्थानीय लोगों के श्रद्धालुओं की मदद करने पर उन्होंने कहा कि हिंदू और मुस्लिम दोनों मदद कर रहे हैं, जिम्मेदारी सीएम और केंद्र सरकार की थी।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज के ट्रैफिक प्रबंधन पर बोले DGP प्रशांत कुमार, कहा- पुलिस अधिकारी, सिपाही अपनी अधिकतम क्षमता से आगे बढ़कर काम कर रहा हैं
बीजेपी सांसद रवि किशन के बयान पर किया पलटवार
वहीं गोरखपुर से सांसद रवि किशन के बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा कि उनके कॉमेंट को सीरियस नहीं लेना चाहिए। वह इंतजाम का हिस्सा नहीं हैं। बहस को दूसरे हिस्से में ले जाने के लिए सनातन की बात की जाती है। आपको बता दें कि बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा था कि सनातन जाग चुका है, अगर सनातनी वहां पर जा रहे हैं तो उसमें किसी को क्या दिक्कत है सब मौज मस्ती कर रहे हैं खुश हैं। विपक्ष को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें