AAP MLA Meeting: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आप की पंजाब इकाई के साथ बैठक खत्म हो गई है. पंजाब (Punjab) के आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों के साथ करीब आधे घंटे तक चली बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल कपूरथला हाउस से निकल गए हैं. ये बैठक दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में हार के बाद बुलाई गई थी. यह बैठक पंजाब के 30 विधायकों का कांग्रेस से संपर्क होने के दावे के बाद बुलाई गई थी. पंजाब कांग्रेस (Congress) के दावे के बाद आम आदमी पार्टी में उथल-पुथल मच गई और पार्टी को एकजूट रखने केजरीवाल ने पंजाब ईकाई की मीटिंग बुलाई. मीटिंग में केजरीवाल ने कहा ”हमने दिल्ली में मजबूती से लड़ाई लड़ी है. पैसा, बेइमानी और गुंडागर्दी से कोई जीत भी गया तो अपने आप को कमजोर नहीं समझना है. अगला इलेक्शन हमें और मजबूत होकर लड़ना है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मीटिंग में अरविंद केजरीवाल ने विधायकों को एकजुट रहकर 2027 के पंजाब विधानसभा चुनावों को ध्यान में रख काम करने को कहा है. वहीं बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पंजाब के CM भगवंत मान ने कहा- ”दिल्ली चुनाव में गुंडागर्दी और पैसा चला. हमें हर घंटे चुनाव आयोग के पास जाना पड़ा. उन्हें बताना पड़ता था कि जैकेट बांट रहे हैं, पैसा बांट रहे हैं.”
कांग्रेस के दावे पर क्या बोले भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस के विधायकों के पार्टी बदलने के दावे और केरीवाल के पंजाब सीएम बनने आरोप पर कहा, विपक्ष बीतें तीन साल से ऐसा बोल रहा है. वे शूरू से कह रहे है कि 30 आ रहे हैं, 40 आ रहे हैं, इन्हें बोलने दो. उनके पास पार्टियां बदलने का कल्चर है. हमारे यहां ऐसा नहीं है.
DeepSeek के AI मॉडल को DeepMind के CEO Hassabis ने कहा ‘चीन का सबसे बेहतरीन काम’…
विधायकों ने मीटिंग में क्या कहा
बैठक के शुरू होने से पहले आम आदमी पार्टी के विधायकों ने साफ कर दिया था कि उन्हें मीटिंग का एजेंडा नहीं बताया गया था. लेकिन, इतना तय है कि न तो पंजाब में CM भगवंत मान को बदला जाएगा और न ही कोई विधायक टूटेगा.
पंजाब कांग्रेस का दावा
उधर पंजाब के गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा- आप की बैठक इतनी जल्दी और इतनी घबराहट में बुलाई गई है. पंजाब में मध्यावधि चुनाव होंगे. दिल्ली में जो हुआ, वह पंजाब में भी हो सकता है. ये लोग ड्रामेबाज हैं. पंजाब के लोगों को बहादुर पसंद हैं
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक