![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
प्रयागराज. माघ पूर्णिमा स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है. इसी कड़ी में अफसरों की तैनाती जारी है. जिसमें सीएम योगी ने STF चीफ अमिताभ यश को महाकुंभ भेजा है. सोमवार को अमिताभ यश विशेष विमान से प्रयागराज रवाना हुए थे. 4 SP, 5 ASP और 15 DSP को भी प्रयागराज भेज दिया गया है.
![mahakumbh-2025](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/mahakumbh-2025-1024x576.webp)
3 IAS और 25 PCS अधिकारियों को भी तत्काल महाकुंभ पहुंचकर व्यवस्था को संभालने के लिए कहा गया है. सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बिना समय गंवाए तुरंत प्रयागराज पहुंचें. ये सभी अधिकारी 17 फरवरी तक प्रयागराज महाकुंभ में रहेंगे. सचिव आशीष कुमार गोयल के साथ मिलकर वहां की व्यवस्था को संभालेंगे.
इसे भी पढ़ें : महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त अफसरों की तैनाती, ADM और SDM स्तर के 20 अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी
बता दें कि पूर्णिमा के अमृत स्नान को देखते हुए शासन-प्रशासन अलर्ट है. सीएम योगी ने भी सोमवार देर रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने महाकुंभ मार्ग पर यातायात सुगम रखने, पार्किंग स्थलों के सही उपयोग, और मेला परिसर में अनाधिकृत वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए. माघ पूर्णिमा पर विशेष सतर्कता व संत रविदास जयंती पर भव्य आयोजन सुनिश्चित करने का आदेश दिया. साथ ही मेला व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने और आयोजन को ऐतिहासिक बनाने पर बल दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें