दुर्ग। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर असर हुआ है भाजपा नेता के गौशाला में 200 से ज्यादा गायों की मौत के मामले में राज्य सरकार ने संज्ञान लिया है। इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम राजपुर पहुंची। वहीं भाजयुमो कार्यकर्ता भी गौशाला के संचालक और भाजपा नेता हरीश वर्मा की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
धमधा ब्लॉक के राजपुर में शुक्रवार को बड़ी संख्या में गौसेवा आयोग के साथ ही जिला प्रशासन और पशु पालन विभाग के अधिकारियों की टीम पहुंची जिसमें तकरीबन दर्जन भर डॉक्टर मौजूद हैं। गौशाला पहुंचने के बाद वहां मौजूद गायों का डाक्टरों ने इलाज शुरु कर दिया, कमजोर हो चुकीं व बीमार गायों को ड्रिप लगाई गई वहीं उनके खाने के लिए चारे की व्यवस्था भी की गई। गौशाला में संक्रमण न हो जिसे रोकने के लिए दवाईयों का छिड़काव कराया गया ताकि मृत गायों के वायरस फैलें न।
नहीं रुक रहा मौत का सिलसिला
भाजपा नेता की इस गौशाला में भूख से गायों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, शुक्रवार को भी गायों की लगातार मौत होती रही। प्रशासन और लल्लूराम डॉट कॉम की टीम की मौजूदगी में ही तकरीबन 2 दर्जन गायों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अब तक मौत का आंकड़ा 250 के करीब पहुंच चुका है।
बता दें कि यह गौ शाला भाजपा नेता और जामुल नगर पालिका के उपाध्यक्ष हरीश वर्मा की है।