झारखंड (Jharkhand) के कोडरमा (Koderma) जिले में विधवा महिला से ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने शादीशुदा युवक ने विधवा को फेसबुक के जरिए प्रेमजाल में फंसा लिया. युवक ने खुद को अविवाहित बताकर महिला को प्यार झांसा देकर शादी रचा डाली. युवक का सच सामने आने पर जब महिला ने मना किया तो युवक ने अश्लील VIDEO बनाकर वायरल कर दिया. महिला ने सतगावा थाना में शिकायत दर्ज करवाई है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
जानकारी के अनुसार विधवा महिला के पति की मृत्यु 5 साल पहले हो चुकी है. वह अपने दो बच्चो के साथ जीवन गुजार रही थी. इसी बीच सतगावा थाना क्षेत्र के रहने वाले अभिषेक नाम के शख्स की नजर महिला पर पड़ी. युवक ने फेसबुक के जरिए दोस्ती कर उसे अपने हवश का शिकार बना लिया.
युवक ने पहले लक्ष्मी सेठ के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर महिला से दोस्ती की और मीठी-मीठी बातें कर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया. जिसके बाद उसने खुद को अविवाहित बताते हुए महिला से शादी कर शारीरिक संबंध बनाए. लेकिन जब विधवा महिला को पता चला कि युवक शादीशुदा है और उसकी पत्नी भी है, तब महिला ने युवक से दूरी बना ली.
युवक ने महला के मना करने पर उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने पर महिला को समाज में शर्मसार होना पड़ा.पीड़िता ने सतगावा थाना में अभिषेक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक