iOS 18.3.1: Apple ने फिक्स किया बड़ा बग, Charging port के जरिए लीक हो सकता था Data
एपल ने iOS 18.3.1 और iPadOS 18.3.1 के लिए नया अपडेट जारी किया है
iOS 18.3.1 के साथ एपल ने एक बड़े बग को फिक्स किया है
स बग की मदद से हैकर्स यूएसबी पोर्ट के जरिए डाटा ले सकते थे
सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि इस बग की मदद से हैकर्स लॉक आईफोन से भी डाटा ले सकते थे
जिसमें Accessibility सर्विस से जुड़ी एक गंभीर सुरक्षा खामी को ठीक किया गया है
एक लॉक किए गए डिवाइस पर फिजिकल अटैक कर USB Restricted Mode को निष्क्रिय किया जा सकता था
Instagram पर 1 मिलियन फॉलोवर्स वाले क्रिएटर्स करते हैं इतनी कमाई
Learn more