शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बागेश्वर धाम आने की तारीख तय हो गई है। पीएम मोदी 23 फरवरी को छतरपुर आएंगे, जहां धाम में बनने वाले कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री करेंगे। उनके मध्य प्रदेश दौरे को लेकर जोरों शोरों से तैयारियां शुरू हो गई है।

कैबिनेट बैठक के बाद सीएम ने दी जानकारी 

दरअसल, आज कैबिनेट बैठक आयोजित की गई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अपने दिल्ली दौरे और पीएम नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे की जानकारी दी। सीएम ने बताया कि कल 12 फरवरी को वह नई दिल्ली जाएंगे, जहां राजदूतों के साथ बैठक में शामिल होंगे। इस दौरान कई सारे राष्ट्र के दूतावासों से आने वाले प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा होगी। 

महाकुंभ की भीड़ को नियंत्रित करने सरकार मुस्तैद

सीएम डॉ. मोहन यादव ने महाकुंभ की वजह से हो रही भीड़ पर बताया कि इसे नियंत्रित करने के लिए सरकार पूरी तरीके से मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि रीवा, सीधी। मैहर में प्रशासन लोगों को आने-जाने में मदद कर रहा है। जाम की स्थिति ना बने, इसके लिए हेलीकॉप्टर से सर्वे भी पुलिस कर रही है। लोगों के खाने-पीने और चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई है, एंबुलेंस को भी तैनात किया गया है। इसके साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनके रुकने ठहरने के लिए करने के लिए कहा है।

23 फरवरी को कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन

बता दें कि 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन किया जाएगा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इसकी जानकारी देते हुए पहले बताया था कि इस कार्यक्रम में देश की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। पहले चरण में 3 साल में 100 बिस्तर का सर्व सुविधा युक्त हॉस्पिटल बनकर तैयार होगा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कैंसर हॉस्पिटल भूमि पूजन का निमंत्रण दिया था। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H