![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लखनऊ. यूपी वासियों को प्रदेश के बजद से काफी उम्मीद है. उम्मीद इसीलिए भी क्योंकि योगी सरकार लगातार अपना बजट बढ़ा रही है. प्रदेश सरकार नए बजट में 2.25 लाख करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च करने के लिए दे सकती है. यूपी की अर्थव्यवस्था में 10 लाख करोड़ का उछाल होने का अनुमान है. इस साल अर्थव्यवस्था 31.94 लाख करोड़ तक पहुंचेगी. वहीं GSDP का लक्ष्य 41.84 लाख करोड़ रुपए रखा गया है. पिछले साल यूपी की अर्थव्यवस्था 25.48 लाख करोड़ थी. वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने की दिशा में काम जारी है.
इसे भी पढ़ें- ‘उत्तर प्रदेश सरकार के…,’बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी जरूरतों को लेकर सांसद डिंपल यादव का हमला, जानिए ऐसा क्या कहा?
बता दें कि प्रदेश सरकार नए बजट में 2.25 लाख करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च करने के लिए दे सकती है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवंटित विकास कार्यों के बजट से करीब 22 हजार करोड़ रुपये अधिक होगी. एक अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष 2025-26 का कुल बजट करीब 8.10 लाख करोड़ रुपये अनुमानित किया गया है. कुल बजट का यह आंकड़ा चालू वित्तीय वर्ष के मूल बजट यानी 7.36 लाख करोड़ रुपये से करीब 74 हजार करोड़ रुपये अधिक है.
इसे भी पढ़ें- भगदड़ मची तो दूसरे को आगे कर दिया..? Mahakumbh stampede को लेकर योगी ने लगाई ADG की क्लास, ट्रैफिक एडीजी से कहा- क्या आपको अंदेशा नहीं था?
जानकारी के अनुसार, योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 में राजस्व और पूंजीगत व्यय को मिलाकर करीब 8.10 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी. वहीं सरकार की कमाई 8.06 लाख करोड़ रुपये होगी. यानी सरकार को 4000 करोड़ रुपये रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा, जिसकी व्यवस्था सरकार को करनी होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें