चंकी बाजपेयी, इंदौर. राऊ थाना क्षेत्र में दो लोगों में विवाद हो गया. जिसके बाद एक शख्स ने दूसरे शख्स की सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी तो दूसरे शख्स ने सामने वाले का कान ही काट दिया. घायल शख्स कटा हुआ कान लेकर अस्पताल पहुंचा. जहां उसका इलाज जारी है.
इस मामले में एसीपी रुबीना मिजवानी ने बताया कि राऊ थाना क्षेत्र में दो व्यक्तियों में विवाद हुआ था. दोनों व्यक्तियों के नाम मनोज और शुभम है. शुभम रोड से गुजर रहा था कि तभी वाइन शॉप के पास ही मनोज लेटा हुआ था. जिसे हटने के लिए कहा तो दोनों में विवाद हो गया और शुभम ने मनोज का कान काट लिया.
इसे भी पढ़ें- केस लड़ा तो हश्र अच्छा नहीं होगा…कोर्ट के बाहर बदमाशों ने चाकू से किया महिला वकील पर जानलेवा हमला, जानें पूरा मामला
वहीं मनोज ने शुभम की सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी. दोनों घायलों के अनुसार, पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. घायल अवस्था में शुभम अपना कटा हुआ कान लेकर अस्पताल भी पहुंचा था. जानकारी लगते ही वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल, दोनों घायलों का उपचार जारी है और पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें- आपके पार्सल में ड्रग्स है… खाकी को भी नहीं छोड़ रहे साइबर अपराधी, नकली ने असली पुलिसकर्मी को किया VIDEO कॉल, डिजिटल अरेस्ट की दी धमकी और फिर…
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें