![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कुंदन कुमार/पटना: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का यह अंदरूनी मामला है, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब महागठबंधन का गठन करवाया, उस समय जब महागठबंधन शीर्ष पर जा रहा था, तब इन लोगों को सोचना चाहिए था. बिहार और दिल्ली के 2 परिवार, वह अपने परिवार से अलग होकर सोच नहीं सकते हैं. उनसे और क्या उम्मीद किया जा सकता है.
‘बिहार की जनता ने दिखा दिया आईना’
2025 के बिहार के चुनाव में उन लोगों को पता चल जाएगा एक तरफा चुनाव होने वाला है. एनडीए के सभी कार्यकर्ता और नेता बिहार के कोने-कोने में एक ही संकल्प में काम कर रहे हैं कि 2025 विधानसभा चुनाव में 225 सीट लाना हमारा लक्ष्य है. 2010 के परिणाम से भी जबरदस्त परिणाम इस बार आएगा. 2024 में 4 विधानसभा के उपचुनाव हो रहे थे, तब विपक्ष के लोगों ने बड़ा दावा किया था कि चारों सीट हम जीत रहे हैं और यह क्लीन स्वीप होने वाली है, लेकिन बिहार की जनता ने उनको आईना दिखा दिया.
‘बिहार के लोगों को दे रहे हैं सौगात’
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 तारीख को बिहार आ रहे हैं. यह हमारे लिए गौरव की बात है. जिस तरीके से प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार की तरफ से बिहार को तोहफा मिल रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार के जिले में जा रहे हैं और बिहार के लोगों को सौगात दे रहे हैं और जो घोषणा कर रहे हैं. जिले में उसको कैबिनेट में बजट में पास कराया जा रहा है. बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा तत्पर रहते हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जाएंगे और यह हमारे गौरव की बात है कि बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री कंधे से कंधा मिलाकर हमारा साथ दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: आक्रोशित ग्रामीणों का रेलवे अधिकारियों पर फूटा गुस्सा, रेलवे ढाला को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें