तनवीर खान, मैहर। Mahakumbh Accident News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर (Maihar) में दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में 2 श्रद्धालुओं की मौत (2 Devotee Died) हो गई। वहीं 5 लोग घायल हो गए। सभी महाकुंभ (Mahakumbh) में स्नान कर प्रयागराज (Pryagraj) से लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। मृतक इंदौर (Indore) निवासी हैं।

देर रात NH-30 पर हुआ हादसा

हादसा सोमवार देर रात NH-30 पर हुआ है। स्कॉर्पियो में सवार 7 श्रद्धालु इंदौर लौट रहे थे। इस दौरान दुबेही मोड़ पर कंचनपुर के पास अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। वहां मौजूद लोगों ने नादन देहात थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। 

पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अमरपाटन सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। साथ ही अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मृतक 

मंजू शर्मा (निवासी इंदौर)

मनोज विश्वकर्मा (निवासी इंदौर)

घायल श्रद्धालु

राजेंद्र शर्मा

मुकेश नायक

नरेंद्र

संजू विश्वकर्मा

संगीता कुमावत

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में बीते कई दिनों से अब तक कई श्रद्धालु एक्सीडेंट में अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं अब मैहर में एक और हादसे ने दो लोगों की जिंदगी छीन ली। इससे पहले आज सुबह जबलपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H