शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रणदीप इलाहाबादी और समय रैना का विरोध किया गया। हिंदू संगठन और संस्कृति बचाओ मंच से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पुलिस से शिकायत की है। जिसमें उन्होंने FIR दर्ज करने की मांग की है। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने रणदीप इलाहाबादी और समय रैना के भोपाल आने पर मुंह काला करने और जूते की माला पहनने की चेतावनी भी दी है।
इंडियाज गॉट लैटेंट (India’s Got Latent) में की गई अश्लील टिप्पणी के बाद रणदीप इलाहाबादी और समय रैना का विरोध जारी है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के भोपाल में हिंदू संगठन और संस्कृति बचाओ मंच ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने पुलिस को शिकायती आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने और इस तरह के कमेडी शो और OTT प्लेटफॉर्म बंद करने की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि अगर रणदीप इलाहाबादी और समय रैना भोपाल आते है तो उनका मुंह काला कर जूते की माला पहनाई जाएगी।
ये भी पढ़ें: मां-बाप को सेक्स करते देखना चाहोगे? संसद में गूंजा रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना का मामला, संसदीय समिति भेजेगी नोटिस? जानें पिछले 24 घंटों की अपडेट
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि रणवीर इलाहाबादिया ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में बतौर गेस्ट जज शामिल हुए थे। जहां यूट्यूबर ने एक कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर विवादित सवाल पूछते हुए कहा ‘क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी, हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे? या फिर एक बार पेरेंट्स के इंटीमेट मोमेंट में उन्हें ज्वॉइन करके फिर उसके बाद कभी भी उन्हें सेक्स करते नहीं देखना चाहोगे? रणवीर का सवाल सुन वहां बैठी ऑडियंस और बाकी जज जोर से हंसने लगे।
मामले के तूल पकड़ने के बाद मांगी माफी
इसके बाद यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना की मुश्किलें बढ़ गई। कई जगहों पर दोनों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। हालांकि मामले के तूल पकड़ने के बाद रणवीर ने माफी मांगी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कहा कि “वो अपने बयान को लेकर किसी भी तरह का जस्टिफिकेशन नहीं देंगे, बस माफी चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: रणवीर इलाहाबादिया को गंदी बात के लिए मिला दो करोड़ का ऑफर, बवाल के बीच एक और वीडियो हुआ वायरल
Video शेयर कर कही ये बात
यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा कि “मेरा कमेंट अनुचित था। फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरा जोनर नहीं है, मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं। कई लोगों ने पूछा कि क्या इस तरह से मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करूंगा? जवाब में कहूंगा कि अपने प्लेटफॉर्म का ऐसा यूज बिल्कुल भी नहीं करना चाहता। जो भी हुआ उसके लिए मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा। मैं बस माफी मांगना चाहता हूं। जजमेंट में मुझसे गलती हुई। जो मैंने बोला वो कूल नहीं था। मेरे पॉडकास्ट को हर उम्र के लोग देखते हैं। मैं वैसा इंसान नहीं बनना चाहता जो इस जिम्मेदारी को हल्के में लूंगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें