कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से महिला और उसके बच्चे घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. हादसे में घायल महिला और उसके दोनों बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘आंटी घर ले जाती हैं और…’, 40 की महिला 9 साल के बच्चे से मिटाती थी हवस की प्यास, जानिए ‘डर्टी गेम’ की पूरी कहानी…

बता दें कि पूरा मामला बरसठी थाना क्षेत्र के मियाचक बाजार का है. मंगलवार दोपहर को दवा लेने जा रही महिला और उसके दो बच्चे डंपर की चपेट में आ गए, जिससे तीनों घायल हो गए है. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. जहां महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. जबकि, दोनों बच्चों की हल्की चोट होने के कारण इलाज के बाद घर भेज दिया गया. पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है.

इसे भी पढ़ें- ‘उत्तर प्रदेश सरकार के…,’बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी जरूरतों को लेकर सांसद डिंपल यादव का हमला, जानिए ऐसा क्या कहा?

जानकारी के अनुसार, खुइरी गांव निवासी 38 वर्षीय चंदा पत्नी इंद्रमणि मौर्या अपनी बच्ची 6 वर्षीय विधि और 3 वर्षीय अभी के साथ मियाचक बाजार दवा लेने आई थी. बंधवा बाजार की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद बाजार में भीड़ लग गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की.