![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में बदमाशों का आतंक देखने को मिला, यहां बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने एक होटल पर ताबतोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज सुन होटल में मौजूद कर्मचारियों के साथ इलाके के लोग दहशत में आ गए। इस दौरान कर्मचारियों ने टॉयलेट में घुसकर अपनी जान बचाई।
बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश बदमाश
घटना जिले के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इटावा रोड आरटीओ बल्ला के ठीक सामने की है। यहां पर्ल होटल संचालित हो रहा था, तभी मंगलवार की दोपहर दो बजे के लगभग दो नकाबपोश युवक बाइक पर सवार होकर आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग करने के बाद वे मौके से फरार हो गए। गनीमत रही गोली किसी को लगी नहीं, नहीं तो एक बड़ा घटना घट सकती थी।
लोगों में फैली दहशत
फायरिंग की सूचना आस-पास के लोगों को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गए। तत्काल इसकी सूचना देहात कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस बल ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली, तभी होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस ने खंगाले। इसमें स्पष्ट रूप से घटना को अंजाम देने वाले व्यक्तियों की हर गतिविधि कैद हो गई। पुलिस ने फिलहाल फायरिंग किसने की और क्यों की ? क्या रंजिश थी, तमाम बिंदुओं समेत आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें